व्यक्ति के जीवन में जिस प्रकार हाथो की लकीरो का संबध किसमत से होता है. ठीक उसी प्रकार ग्रहो का संबंध रत्नो और नगो से रहता है. व्यक्ति के जीवन में रत्नो की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका करते है. केवल एक रत्न धारण करने से आपके भाग्य के उदय होने के आसार कई गुना बढ जाते है. रत्न भी इन्ही रंगों और तरंगों के माध्यम से प्रभाव डालते हैं. व्यक्ति के जीवन में सात चक्र होते है और रत्न इन्ही चक्रो को ग्रहण करते है. रत्न धारण करने से व्यक्ति की मानसिक स्थिति में परिवर्तन आ जाता है और इसका प्रभाव आपके कार्यो में आ रही रुकावटों पर भी होता है. बहुत से रत्न आपकी जिंदगी को कुछ समय में बदल सकते है वही गलत रत्न धारण करते ही कई नुक़्सानो के होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है.
किस रतन से सम्बंधित है कोनसा गृह
1. माणिक्य- एक ऐसा रत्न जिसे सूर्य का रत्न भी कहा जाता है.
यदि आपकी जिंदगी में कुछ परेशानिया आ रही है जो सूर्य ग्रह से संबधित है तो इसे धारण करना चाहिए लेकिन इन राशियों को कन्या,तुला,मकर,और कुम्भ लग्न वालों को कभी माणिक्य नहीं पहनना चाहिए. अगर माणिक्य नुकसान करे तो सिरदर्द और हड्डियों में दर्द होने लगता है.
2. मोती- इस रत्न को आपने कई बार देखा भी होगा बहुत से लोग इसे धारण किये होते है इसे चन्द्रमा का रत्न भी कहा जाता है.यह रत्न खासतौर पर मन और शीतजन्य समस्याओं के निवारण में यह अदभुत काम करता है. इस मोती का गलत धारण आपकी परेशानिया बढ़ा सकता है.
3. मूंगा- ज्योतिष विज्ञानं में सबसे जयदा उपर्युक्त होने वाला रत्न मंगल का रत्न होता है, यह लाल और नारंगी रंग के मूंगे का ज्यादा प्रयोग होता है. जो लोग स्वभावतः क्रोधी हों, उन्हें लाल मूंगा नहीं पहनना चाहिए
4. पन्ना- यह रत्न के लाभ जितने अच्छे है लेकिन गलत व्यक्ति के बुध का रत्न धारण करने से बुद्धि भ्रष्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.ये रत्न दिमाग और मन को मजबूत करता है, परन्तु मेष, कर्क और वृश्चिक लग्न में इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं
5. पीला पुखराज- सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति का रत्न पीला पुखराज होता है. यह रत्न यह आध्यात्मिक शक्ति , वाणी और धर्म तथा ज्ञान में वृद्धि करता है.
6. हीरा- एक मात्र रत्न है जो यह प्रेम, सौंदर्य, चमक और सम्पन्नता का रत्न है इसे शुक्र का रत्न कहा जाता है. चंचल मन वालों को हीरा धारण करने से बचना चाहिए. हीरे की जगह सफ़ेद अमेरिकन डायमंड पहन सकते हैं.
7. नीलम- सबसे ज्यादा सोच समझकर इस रत्न को धारण करना चाहिए क्योकि ये शनि का रत्न होता है. इसे धारण करने के बाद अगर जरा भी नुकसान करे तो व्यक्ति को जीवन का संकट तक आ जाता है