मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। कहीं बादल बारिश का असर देखने को मिल रहा है तो कहीं भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति बनी हुई है।15-20 जून तक मध्यप्रदेश में मानसून के पहुंचने का अनुमान है।आज मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, वही उत्तरी मध्य प्रदेश में लू का असर देखने के लिए मिलेगा। प्रदेश में अगले 3 दिनों के लिए ग्वालियर, भिंड और दतिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।