Weather : उत्तर भारत के इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश में लगभग बरसात का आतंक कम हो गया हैं। वहीं उत्तर भारत की बात करें तो कुछ राज्यों में अभी कुछ दिन और बारिश होने की संभावना हैं। इसकी सूचना मौसम विभाग के अधिकारियों ने दी हैं। पश्चिम राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम साफ है तो वही सड़को पर निकलने वाले राहगीरों को धूप का सामना करना पड़ रहा हैं। IMD ने यूपी के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई है।

यूपी में हो सकती है बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाली 4 से 9 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ में 4 अक्टूबर को गरज के साथ एक या दो बार बारिश दर्ज की जा सकती है।

इस राज्यों में हो सकती है बरसात

आने वालों दिनों में यूपी में कैसा रहेंगा माहौल

मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में बारिश का तो पूर्वानुमान नहीं है। हालांकि, 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक लोगों को धूप से राहत रहेगा। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक गाजियाबाद में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं, अगर आज की बात करें तो गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा।

Also Read : Bigg Boss के मंच पर सलमान को इंस्पिरेशनल कविता सुनती नज़र आई इमली, पिता ने भी दिया बेटी सुम्बुल का साथ

कानपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के बीच आसमान साफ रहेगा। वहीं, कल 4 अक्टूबर को कानपुर में गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 6 अक्टूबर को कानपुर में भारी बारिश हो सकती है। कानपुर में 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हो सकती है गरज-चमक से साथ वर्षा

मौसम विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 6 अक्टूबर से लगातार दो या तीन दिन भारी बारिश हो सकती है। देहरादून 6, 7 और 8 अक्टूबर को गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, नैनिताल में आज भी बारिश देखने को मिल सकती है। नैनिताल में आज से 9 अक्टूबर तक गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। 6 अक्टूबर को नैनिताल में मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, 7 अक्टूबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। ऋषिकेश में 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में 5 अक्टूबर से बारिश देखने को मिल सकती है। 5 से 9 अक्टूबर तक मनाली में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। धर्मशाला में 5 से 9 अक्टूबर तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। शिमला में भी 5 से 9 अक्टूबर तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है।