टॉपलेस होकर जंजीरें पहनना Urfi Javed को पड़ा भारी, हाल जानकार हो जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें

Ayushi
Published on:
Urfi Javed

Urfi Javed: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) फेम टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। वह अपनी अजब-गजब ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती है। वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस वीडियो में वह अपनी ड्रेस को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गई है। साथ ही ये ड्रेस खुद उनके लिए मुसीबत बन गई। बताया जा रहा है कि उर्फी टॉपलेस होकर सिर्फ जंजीर पहने (Urfi Javed wearing heavy chains) नजर आईं। ऐसे में इन जंजीरों को पहनने के बाद खुद उर्फी की हालत ख़राब हो गई। उर्फी ने ये सपने में भी नहीं सोचा होगा की ऐसी ड्रेस पहनने के बाद उसकी ये हालत होगी।

Urfi Javed

Must Read : जानिए कौन हैं साउथ की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस

जानकारी के मुताबिक, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी जंजीरों वाली ड्रेस पहनी नजर आ रही है। आप देख सकते है वह टॉपलेस है। वहीं ब्लैक कलर की जालीदार स्कर्ट इसके साथ उर्फी ने पहनी हुई है। उनके इस अजीबों गरीब फैशन ने सभी को हैरान करके रख दिया है। उन्होंने फैशन के लिए जंजीर तो पहन ली लेकिन ये ड्रेस उनके लिए ही मुसीबत इसलिए बन गई क्योंकि उर्फी का हाल इस ड्रेस ने खतरनाक कर दिया। जी हां, इस बात की जानकारी खुद उर्फी ने एक तस्वीर शेयर करके दी है।

Urfi Javed

Must Read : Delhi Fire : गोकुलपुरी की झुग्गी बस्ती में लगी आग, मौके पर 7 झुलसे, 60 से अधिक झुग्गियां जली

आप तस्वीर में देख सकते है कि उर्फी को जंजीर वाला फैशन करना काफी भारी पड़ा गया। क्योंकि गर्दन पर लाल रंग के कई निशान इस ड्रेस की वजह से बन गया। अब उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ा रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है After लिखा है, यहां इसका मतलब है कि ड्रेस पहनने के बाद का असर। बता दे, उर्फी के इस ड्रेसिंग सेन्स पर एक यूज़र ने कहा है कि इससे ज्यादा बकवास ड्रेसिंग सेंस किसी की नहीं हो स्कती, मैं कसम खा कर कहता हूं। वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है कि क्या कपड़े खत्म हो गए। कुछ लोगों ने लिखा था, शर्म तो बेच खाई है, इसे भी उतार दो।