इंदौर के विवेक सिंह ने मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव में दर्ज की जीत

Akanksha
Published on:

जबलपुर। मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओ की सर्वोच्च संस्था म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव संपन्न होने के उपरांत जारी द्वितीय वरीयता की मतगणना व एलीमिनेशन राउंड में सोमवार को इन्दौर के विवेक सिंह ने जीत हेतु निर्धारित कोटा पार करते हुये शानदार जीत दर्ज कर सेहरा अपने सिर बांधा और इतिहास रचा। विवेक सिंह दूसरे ऐसे उम्मीदवार है जिन्होने कोटा पार कर जीत हासिल की है, इससे पहले जबलपुर के मनीष दत्त ने कोटा पार कर जीत दर्ज कर ली थी। सोमवार को 3 उम्मीदवार, जबलपुर के खालिद नूर फखरूददीन व सचिन कुमार गुप्ता, सीधी के चन्द्रमोहन गुप्ता एलीमिनेट होकर चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो गये।

एलीमिनेशन उपरांत द्वितीय व अन्य वरीयता के मत प्राप्त कर निर्धारित वेल्यू कोटा की ओर बढ़ रहे मनीष तिवारी 165898, इन्दौर के सुनील गुप्ता 134760, जबलपुर के आर.के.सिंह सैनी 123741, गाडरवारा के रामेशवर नीखरा 117444, नरेन्द्र कुमार जैन 116754, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय 113290, उज्जैन के प्रताप मेहता 111865, जबलपुर के राधेलाल गुप्ता 110353, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी 108994, ग्वालियर के जय प्रकाश मिश्रा 108204 वेल्यू वोट प्राप्त कर प्रमुख रूप से टॉप 10 में आ गये है।

इसके अतिरिक्त विजय कुमार चौधरी 108099, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया 105951, जबलपुर के असादुल्ला उस्मानी 101585, शहडोल के दिनेश नारायण पाठक 101099, रीवा के श्री अखंड प्रताप सिंह 94459, भोपाल के राजेश व्यास 89824, सागर के राजेश पांडे 88303, ग्वालियर के राजेश कुमार शुक्ला 86426, ग्वालियर के प्रेम सिंह भदौरिया 86265, ग्वालियर के जितेन्द्र कुमार शर्मा 84278, जबलपुर के शैलेन्द्र वर्मा गुडडा 80876, भोपाल के मेहबूब अंसारी 80507, सागर की रश्मि ऋतु जैन 79798, जबलपुर के मृगेन्द्र सिंह 75806, रीवा के
संदीप कुमार पटेल 72834, भोपाल के संतोष शर्मा 66886, उज्जैन के राहुल शर्मा 66378, इन्दौर के खिलाडी लाल घनघोरे 66108, देवास के रामप्रसाद सूर्यवंशी 65117, रायसेन के विजय कुमार धाकड 61342, मुरैना के हरस्वरूप माहेशवरी 61300, उज्जैन के आशीष उपाध्याय 61152 वेल्यू वोट प्राप्त कर कोटा पार करने हेतु बढ़त बना रहे है।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव जीतने के लिये 170839 वेल्यू मतो का कोटा निर्धारित किया गया है, जिसे जबलपुर के मनीष दत्त व इन्दौर के विवेक सिंह ने पार कर जीत दर्ज कर ली है। कुल 145 उम्मीदवारो मे से अब तक दो प्रत्याशी विजयी घोषित किये जा चुके है और 91 उम्मीदवार एलीमिनेट होकर बाहर हो गये है तथा अब मात्र 52 उम्मीदवार रेस में है और द्वितीय एवं अन्य वरीयता के मत प्राप्त कर मैदान में बने हुये है। मंगलवार को प्रातः 10 बजे से मतगणना प्रारंभ कर न्यूनतम मत प्राप्त उम्मीदवारो का एलीमिनेशन किया जायेगा।