प्रशासन के लिए सुपरस्टार हो या आम आदमी दोनों एक समान रहते है. कानून के नजर में सभी लोगो सामान होते है अगर किसी ने कानून का उललंघन किया है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है, पहले भी कई बार बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों का प्रशासन द्वारा मौके पर चालान काटा गया है। इस बार बॉलीवुड के स्टार विवेक ओबेरॉय के चालान काटने का मामला सामने आया है।
यह बात 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन डे की है इस दिन विवेक अपनी पत्नी संग बाइक राइड पर निकलना विवेक को भारी पड़ गया, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना तो एक्टर के लिए और बड़ी मुसीबत बन गया, जिसकी वजह से उनका चालान कट गया है।
सोशल मिडिया पर वीडियो शेयर करने पड़ा महंगा-
यह बात 14 फरवरी की है वैलेंटाइन डे के दिन एक्टर विवेक अपनी पत्नी संग बाइक राइड पर निकले थे और इस दौरान बाइक चलाते समय एक्टर ने ना तो मास्क लगा रखा था और ना ही उनके सिर पर हेलमेट देखा गया था इतना ही नहीं बिना मास्क और बिना हेलमेट नियमो की उललंघन करने के बावजूद इस राइड का वीडियो अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी किया था।
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1360942902688423936?s=20
बिना मास्क और हेलमेट की इस वैलेंटाइन डे के इस राइड को अपने सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि-“वैलेंटाइन डे की बेहतरीन शुरुआत, मैं-मेरी पत्नी और वो, मजा आ गया” एक्टर विवेक के वैलेंटाइन राइड का विडियो देखते देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उनके इस वीडियो ने विवेक के लिए मुसीबत खड़ी कर दी, विवेक का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मुंबई पुलिस की नजर भी इस पर पड़ गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई।
विवेक के इस वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया क्योंकि जैसे ही पुलिस ने इस वीडियो को देखा और इस बात पर तुरंत कार्यवाही की गई और विवेक को 500 रुपये का ई चालान काट दिया गया, बताया गया है कि इंस्पेक्टर नंदकिशोर जाधव ने शुक्रवार को शाम 7.02 पर विवेक का चालान काटा है। इतना ही नहीं विवेक पर मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 29/177 और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और जुहू के पुलिस स्टेशन में एक केस भी दर्ज किया गया है।