अभय प्रशाल में “विशाल युवा महाकुंभ” समपन्न, द ग्रेट खली ने किया युवाओं से सीधा संवाद

Share on:

इंदौर, 03 जनवरी,2021/लोकप्रिय, युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरित करने और उनके आदर्शो को आत्मसात करने हेतु इंदौर के अभय प्रशाल में  आज युवा महाकुंभ का आयोजन अण्णा महाराज, कार्तिकेयसिंह चौहान, द ग्रेट खली, सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, उमेश शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जयंत भिसे, सुमित मिश्रा, गोलू शुक्ला, मनस्वी पाटीदार, श्रवणसिंह चावड़ा, हरिनारायण यादव, मंजूर अहमद की उपस्थिति में समपन्न हुआ।


इस युवा कुंभ का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा  दीप प्रज्वलन के साथ  किया गया। युवाओं को संबोधित  करते हुए कार्तिकेयसिंह चौहान ने  कहा कि तेरे मेरे की सोच छोटी है, जिस तरह पर्वतों से निकली नदियों की धाराएं अलग अलग होती है, परंतु सभी को मिलना उस महासागर में ही है। सोच, पद्धति, विचार अलग-अलग जरूर हो सकते हैं पर हमें जाना उस परमात्मा के पास ही है। आपने स्वामी विवेकानंदजी के द्वारा शिकागो में  आयोजित धर्म संसद में  दिए गए उनके वक्तव्य और उनसे जुड़े  कहीं  संस्मरण को  सुनाते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंदजी के  विचारों को  हम हमारे  संस्कारों और कार्यों में  लाते हैं, यही हमारी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा भी है। आपने मध्यप्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास इसी को लेकर हम कार्य करते हैं।। धर्म की रक्षा और धर्म की आजादी सभी को है लेकिन तलवार की धार पर धर्मांतरण होगा तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। आपने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा वह हैं जिनके सिर पर बर्फ यानी शीतलता है, मुंह में शक्कर याने मिठास मृदुभाषी हो, आंखों में शोले हो और पैरों में रफ्तार हो, जो वक्त की रफ्तार को बदल दे वही युवा है। देश में युवाओं की गौरव गाथा बरसों से है, आदिगुरु शंकराचार्य से लेकर स्वामी विवेकानंद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे कई प्रेरणा स्रोत है, हमारे इन युवाओं ने बहुत कुछ हमें सिखाया है। 1947 से आज तक हमारे 21 वीर युवा सैनिकों को परमवीर चक्र मिले हैं, जब जब देश पर किसी भी तरह की आपदा आए इन्हीं युवा सैनिकों ने देश के लिए लड़ाई लड़ी है ताकि देश हमेशा सुरक्षित रह सके। आपने युवाओं से आत्मनिर्भर होने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का आग्रह किया। हम सब छोटी-छोटी चीजों का निर्माण करेंगे तभी हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा और हम विदेशों पर निर्भर नहीं रहेंगे तभी हमारा देश भी सक्षम होगा।


आपने कोरोना काल मे काम करने वाले सेल्फ हेल्प ग्रुप का उदाहरण भी दिया, जिसने इस कोरोना काल में मास्क, सेनीटाइजर, पीपीई किट बनाने का काम किया। हमें शिक्षा पद्धति में भी बदलाव कर कक्षा 6 से व्यवसाय शिक्षा दी जाये, ऐसा प्रयास करना चाहिये।
आपने युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि समृद्ध मध्यप्रदेश निर्माण, भारत के लिए स्वर्णिम निर्माण, 2021 की सदी मध्यप्रदेश की सदी, भारत की सदी हो।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सभी का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण देते हुए कहा कि  इस युवा महाकुंभ का आयोजन युवाओं को सकारात्मक संदेश मिले, उन्हें सही राह मिले, वे गलत रास्ते नहीं अपनाये,  युवाओं के साथ सीधा संवाद करने के लिए किया गया।
आयोजन स्थल को स्वामी विवेकानंदजी की थीम पर सजाया गया था। सभी  युवा कार्यकर्ताओं को वार्ड के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना सुरक्षा के साथ बैठाने की व्यवस्था की गयी थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेयसिंह चौहान और विशिष्ठ अतिथि अन्तरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली ने उपस्थित युवाओं के साथ सीधा संवाद करते हुए  जीवन को सुलभ बनाने के कई मंत्र दिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक आकाश विजयवर्गीय ने करते हुए  स्वागत भाषण  दिया। कार्यक्रम में  हजारों की संख्या में युवाओं की उपस्थिति थी।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं को कोरोना सुरक्षा किट भी वितरित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवृत्तमान पार्षद, शहर के अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी सख्या में युवा उपस्थित थे।