Viral: इस जगह पाताल लोक में बसा है ये रहस्यमय गांव, जमीन के नीचे इस तरह रहते हैं लोग

Share on:

दुनियाभर में स्वर्गलोक और पाताल लोक (Patal lok) की कई तरह की कहानियां बताई गई है. इन दोनों लोकों में स्वर्ग को आसमान में तो वहीं, पाताल को जमीन के नीचे माना गया है. लकिन आज तक दोनों लोकों का कोई भी पता नहीं लगा पाया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां जमीन के हजारों फ़ीट नीचे एक गांव (Village) बसा हुआ है.

यह भी पढ़े – Pakistan: मिलिट्री बेस में लगातार धमाकों से हिला पाकिस्तान, परिक्षण के दौरान हुआ बड़ा हादसा!

वहीं, दुनियाभर में कई अजीबोंगरीब गांव के बारे में सुना और देखा गया है. एक गांव में सिर्फ जुड़वां बच्चे ही जन्म लेते हैं तो वहीं, एक गांव में सिर्फ एक ही किडनी के लोग जन्म लेते हैं. इसी बीच यह पाताल में बसा गांव काफी चर्चा में बना हुआ है. यह गांव अमेरिका के ग्रैंड केनियन के हवासू केनियन में बसा हुआ है और यह जमीन से करीब तीन हजार फ़ीट नीचे स्थित हैं.

यह भी पढ़े – फैंस को पसंद नहीं आया Urfi Javed का ये रिवीलिंग आउटफिट

जमीन के इतने नीच होने की वजह से इस गांव को पाताललोक का गांव भी कहा जाता है. जानकारी के अनुसार, यहां हर साल करीब 55 लाख से ज्यादा लोग घूमने आते हैं. यहां रहने वाले रेड इंडियन कहलाते हैं. वहीं, इस गांव में करीब 200 से ज्यादा लोग रहते हैं. दूसरी ओर इस गांव में आने-जाने का साधन काफी कम है. जमीन के नीच होने की वजह से यह बाहारी दुनिया से काफी कटा हुआ है.

यह भी पढ़े – Mandsour : अफीम के शौकीन तोते बिगाड़ रहे फसल, डोडो से ही कर रहे चट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आज के समय में इस गांव में आने के लिए लोग खच्चर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कुछ लोग हवाईजहाज के ज़रिए भी यहां विजिट करने आते हैं. इस गांव में इंटरनेट, टीवी जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. यहां लोग आम जीवन ही बताते हैं.