VIDEO : हवा उड़ता विमान और जमीन पर पैराशूट से नीचे उतरता पायलट, ‘तेजस’ के क्रैश का वीडियो आया सामने, देखें..

Share on:

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का स्वदेशी तेजस विमान क्रैस हो गया है। जानकारी के मुताबिक तकनीकि खामी के कारण पायलट ने खुद को एक्जिट कर लिया था। हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।”

वही अब क्रैश का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सचिन गुप्ता नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है। तेजस बिना पायलट के उड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं पायलट पैराशूट की सहायता से नीचे आता दिख रहा है। हालांकि इस वीडियो की अभी किसी प्रकार की पुष्टि नही की गई है।

आपको बता दें भारतीय सेना द्वारा उपयोग किया जाने वाला घरेलू स्तर पर निर्मित सुपरसोनिक विमान, हल्का लड़ाकू विमान तेजस देश के लिए महत्वपूर्ण है। 1984 में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) कार्यक्रम के कारण इसके विकास की देखरेख के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) की स्थापना हुई।