Video: आटो ड्राइवर ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, ब्रिटिश ब्लॉगर हो गया हैरान, देखें वीडियो

Share on:

सोशल मीडिया पर लोग अक्सर वायरल होते रहते है. ऐसे ही कई वीडियो वायरल होते रहते है. कई दुकानदार और ऑटो रिक्शा वाले टूरिस्ट को रिझाने के लिए अंग्रेजी बोल लेते हैं. ऐसे ही एक वाकया हाल ही में सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ. यह वीडियो एक ब्रिटिश व्लॉगर का है जो केरल में घूमते हुए बनाया है.

दरअसल जाकी को केरल में घूमते हुए थोड़ी परेशानी हो गई. उनके होटल का कार्ड मशीन खराब हो गया था और उन्हें निकलने के लिए कैश चाहिए था. इसी को लेकर वह रास्ते में उनकी मुलाकात अशरफ नाम के एक ऑटो वाले से हुई. अशरफ ने उनकी मदद की और उन्हें एटीएम ढूंढने में हेल्प की.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zakky (@zakkyzuu)

इस दौरान आटो ड्राइवर की फर्राटेदार इंग्लिश में बात सुनकर यूके का टूरिस्ट हैरान हो गया. अशरफ की मदद और उनकी अच्छी अंग्रेजी का एक वीडियो बना लिया गया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. व्लॉगर ने ये वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में जाकी अशरफ से पूछता है कि कोई एटीएम पास में है क्या? अशरफ अच्छी अंग्रेजी में उन्हें बताते हैं कि एटीएम कहां है. और उन्हे पहुंचाते है.

वहीं ब्लागर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे देखकर लोग अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई आटो ड्राइवर की इग्लिश सुनकर चौंक रहा तो कोई उनकी इमानदारी की तारीफ कर रहें है.