शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर, इन राशियों को होगा धन लाभ

Share on:

समस्त प्रकार के भौतिक सुखों को प्रदान करने वाले शुक्र देव 17 जुलाई को सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस राशि पर ये 11 अगस्त 2021 तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष विज्ञान में शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्यता, काम-वासना, समृद्धि, वैभव आदि का कारक माना जाता है। ये तुला और वृष राशि के स्वामी हैं। इसके साथ ही शुक्र ग्रह की फिल्म उद्योग, सुगंधित पदार्थों, भोग-विलास, वस्त्र आभूषण, गायन, नृत्य, संगीत एवं सभी रचनात्मक कार्यों में विशेष भूमिका रहती है।

rashi5-696x367

ज्योतिष शास्त्र में कहते हैं कि जब किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है तो उस जातक को अपने जीवन में समस्त प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। वहीं कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर जीवन में दरिद्रता आती है। जातकों के यौन सुखों में कमी का कारण भी शुक्र देव का कमजोर होना है। सिंह राशि में शुक्र के प्रवेश से पांच राशियों के जातकों को बेहद ही शानदार परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। ये राशियां इस प्रकार हैं-

वृषभ राशि
शुक्र का यह गोचर आपको अच्छी सफलता दिलाएगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो भी अवसर अनुकूल रहेगा। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग हैं। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें।

rashi5

मिथुन राशि
शुक्र के गोचर से आपको साहस पराक्रम में वृद्धि होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें। नौकरी में पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि होगी। व्यापारियों के लिए समय अपेक्षाकृत और बेहतर रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। विवाह से संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी।

rashi

कर्क राशि
इस अवधि में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग और काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। अपनी नेतृत्व शक्ति एवं वाणी कुशलता के बल पर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। पारिवारिक तथा सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी जिसका बखूबी निर्वहन करने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से पाचनतंत्र, ह्रदय तथा नेत्र संबंधी विकार से बचें।

Rashi

तुला राशि
शुक्र का गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्यों का निपटारा होगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से भी सहयोग की उम्मीद। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव संबंधित कोई भी  निर्णय लेना चाह रहे हों तो उसमें भी सफल रहेंगे। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं।

कुंभ राशि
इस अवधि में आपके कार्य व्यापार में उन्नति होगी। किसी भी तरह के सरकारी विभाग में प्रतिक्षित कार्य संपन्न होंगे। भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय नुकसानदेय सिद्ध हो सकता है। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं।