सारंगपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 52 के बायपास पर देर रात दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। एक ट्रक लुधियाना से बेंगलुरु की ओर जा रहा था और दूसरा इंदौर से लोहे के पाइप लेकर आ रहा था।
आशंका जताई जा रही है कि पनवाड़ी जोड़ से रूट डायवर्ट होने के कारण रात के समय में निश्चिंता के साथ दोनों ट्रक अपने रास्ते पर गति दे रहे थे और अचानक गोपालपुरा जोड़ पर भिड़ंत हो गई।
जिसमें लुधियाना से आ रहे ट्रक में आदित्य बिरला ग्रुप के ब्रांड पीटर इंग्लैंड के कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान भरे हुए थे। सुबह से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था और तहसीलदार सौरभ वर्मा ने भी दुर्घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा की गई है कलेक्टर श्री सिंह ने रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की और समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे पर बन रहे पुल को बनने में समय लगेगा इस कारण पनवाड़ी जोड़ से लेकर गोपालपुरा जोड़ तक कई संकेतक लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटना ना हो। अभी तक रूट डायवर्ट होने से 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है।