प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही होगा वैक्सीनेशन, कल 103 सेंटर पर लगेंगे कोविशील्ड का पहला व दूसरा डोज

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 26 जूलाई 2021 सोमवार को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में लगभग 103 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा ! आयुक्त पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा, इसे हेतू ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी कर सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं।

ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर सेंटर पर शेष रही वैक्सीन का आकलन करने के पश्चात शाम 4:00 बजे उल्लेखित सेंटरों पर उपस्थित नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन के बुकिंग हेतु स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें।

उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान
शासन द्वारा समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय एवं विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जावे उक्त निर्देश के पालन में इंदौर में भी महाविद्यालय में विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे तथा टीकाकरण किया जाएगा।