साधु साध्वियों के मंगल प्रवेश के साथ ही Indore में शुरू हुआ टीकाकरण शिविर

Share on:

Indore : इंदौर शहर में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करते हुए ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आज यानी 14 मार्च के दिन इंदौर में कई संगठनों के विभिन्न कार्यक्रम होने जा रह हैं। इसमें भागवत कथा, शिव पुराण कथा के साथ ही साथ जैन संतों का मंगल प्रवेश जुलूस का भी आयोजन किया गया है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए ही इसे निकाला जाएगा। इस जुलुस में मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी रखने का पालन करना अनिवार्य होगा।

ये है कार्यक्रम की लिस्ट –

लक्ष्मी-वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में आज सुबह से ही नाम-जप परिक्रमा निकली। इसमें भक्त वेकेंट रमणा गोविंदा का जयघोष लगाते हुए शामिल हुए।ये कार्यक्रम आज 12 बजे पट बंद होने तक चलेगा।

इसके अलावा आज इंदौर में तीन आचार्यों के साथ 50 साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश होने जा रहा है। ऐसे में आज सुबह 8 बजे हिंकारगिरी तीर्थ स्थल से जुलुस निकाला गया। जिसमें जैनाचार्य विजय रामचंद्र सूरीश्वर महाराज समुदाय के श्रीमद विजयमुक्तिप्रभ सूरीश्वर, विजय अक्षयभद्र सूरीश्वर व विजयपुण्यप्रभ सूरीश्वर महाराज अपने 25 जैन संत और 23 साध्वी के साथ10 दीक्षार्थी भाई-बहन शामिल हुए।

Must Read : MP में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, CM शिवराज ने की ये अपील

आपको बता दे, महावीर ट्रस्ट द्वारा कोरोना से बचाव के लिए आज सुबह 9 बजे से टीकाकरण शिविर लगाया गया है। ऐसे में महावीर कीर्ति स्तंभ रीगल तिराहे पर लगाया गया है। ये आज शाम 5 बजे तक चलेगा। ऐसे में लोग कोरोना के डोज लगा सकेंगे।

साथ ही खजराना गणेश मंदिर के दान पात्र से निकली राशि की गिनती भी आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि गिनती मंदिर प्रबंधन समिति, जिला कोषालय और नगर निगम के लोग मिल कर करेंगे। इसकी गिनती कई दिनों से चल रही है।

संगीतमय श्रीमद भागवत कथा पं. नारायण शास्त्री के मुखारविंद से हनुमान मंदिर राम नगर में शाम 6.30 बजे सुनाई जाएगी।