MP में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, CM शिवराज ने की ये अपील

Mohit
Updated on:

भोपाल: इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बनी हुई है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द के बारे में दिखाया गया है. हालांकि, इस फिल्म के रिलीज होने के पहले कई लोगों द्वारा इस पर रोक लगाने को लेकर भी मांग उठी थी. वहीं, इस फिल्म का रिएक्शन राजनीति पर भी काफी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े – Indore News: विधायक शुक्ला के द्वारा की गई नई पहल, 15 मार्च से शुरू होगी अमृतसर यात्रा

इसी बीच, मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार ने इस फिल्म को लेकर एक ऐलान किया है. दरअसल, सीएम शिवराज ने इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इस फिल्म को मध्यप्रदेश के कई चिनेमाघरों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों का काफी भावुक रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इसकी वजह यह है कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया है.

यह भी पढ़े – Ukraine Russia: युद्ध का आज 18वां दिन, रुसी हमले में हुई पत्रकार की मौत, जाने Updates

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार को सीएम शिवराज ने अपने एक ट्वीट के द्वारा कहा कि, द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द और संघर्ष के बारे मेंबताया गया है. इसे अधिक से अधिक लोग देखें, इसलिए हमने में एमपी में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा हैं। आपको बता दे The Kashmir Files उस दौर की हकीकत को बयां करती हैं, जब 90 के दशक में कश्मीर पूरी तरह से जल रहा था और इसकी चपेट में आये निर्दोष कश्मीरी पंडित।

 उस दौर में कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के साथ जो अत्याचार और भीषण नरसंहार हुआ हैं उसका पूरा का पूरा काला चिटठा खोल रहीं हैं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’।