अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के 3831 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड के पदों पर वैकेंसी निकली है। जो उम्मीदवार UPSSSC जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड तीन भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे 12 सितंबर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, एजी ग्रेड थर्ड योग्यता
उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का स्कोर कार्ड, मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा व हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है।
उम्मीदवार को NIELIT CCC की एग्जाम पास होना भी जरूरी है, तभी आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वेकैंसी में अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को एक स्किल टेस्ट देना होगा। मेरिट के आधार पर फाइनल को तैयार किया जाएगा।