आमतौर पर घर की रसोई में उपयोग होने वाली कई वस्तुओं का प्रयोग एस्ट्रोलॉजर द्धारा वास्तु शास्त्र में किया जाता है. रसोई में उपस्थित चीजें खाने का स्वाद तो बढ़ती ही हैं लेकिन घर के वास्तु में भी अपना बड़ा योगदान देते हैं। इसी के चलते हमारे घर की रसोई में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सामान या फिर ये कहें की एक महत्वपूर्ण सामग्री हैं नमक, जो खाने के स्वाद के साथ ही हमारे घर के तमाम वस्तु दोषों को दूर करता हैं। वहीं, ये नमक खाने के साथ ही हमारे जीवन की साड़ी परेशानियों का हल भी हैं।
वास्तु शास्त्र में नमक के कई उपायों के विषय में बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि नमक के उपाय बड़ी ही तेजी से अपना सकरात्मक प्रभाव दिखाते हैं. धन प्राप्ति और कर्ज से निवारण के लिए वास्तु शास्त्र में कई ख़ास उपायों का उल्लेख किया गया है. चलिए जानते हैं नमक के 4 खास उपायों के विषय में विस्तार से.
Also Read – 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी होली बाद डबल खुशखबरी, DA को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
धन प्राप्ति के लिए नमक के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में भी नमक के खास उपायों के विषय में बताया गया है. ऐसा कहा जाता हैं कि समुद्री नमक का उचित उपाय मनुष्य के घर परिवार से नेगेटिव एनर्जी ऊर्जा नाश करता है. ऐसी हिन्दू मान्यता हैं कि समुद्री नमक के इस्तेमाल से परिवार में पोस्टिव एनर्जी का संचार बढ़ता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति की धन से जुड़ी तमाम दिक्कतें दूर होती हैं. हिन्दू मान्यता के अनुसार समुद्री नमक व्यक्ति को बुरी नजर से बचाता है।
धन लाभ के लिए उपाय
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि किसी मनुष्य को निरंतर धन की समस्या बनी रहती है, और बिना किसी कारण धन हानि हो रही है, तो कांच के गिलास में जल भरकर उसमें एक मुट्ठी समुद्री नमक डाल दें. इसके बाद उस नमक भरे गिलास को घर के दक्षिण पश्चिम कोण में रख दें. इस उपाय को करने से धन हानि से मुक्ति मिलती है। इस बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते इस पानी को बदलते रहें। इसी के साथ घर में खुशहाली और बरकत दोनों आती हैं।
Also Read – कल सोमवती अमावस्या पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, पितरों को ऐसे करें प्रसन्न, कामयाबी चूमेगी आपके कदम
पारिवारिक मतभेद होगा दूर
वास्तु शास्त्र में नमक के खास उपाय से परिवार में शांति के कई उपायों के विषय में बताया गया है। घर में आए दिन गृह-कलेश बना रहता है और तनावपूर्ण वातावरण बना हुआ है, तो घर के बाथरूम में कांच की कटोरी में समुद्री नमक का पाउडर भर दें। इस नमक को हर हफ्ते बदलते रहें. तभी इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.
कर्ज मुक्ति के उपाय
यदि आप लंबे वक्त से ऋण में फंसे हैं और आर्थिक तंगी पीछा नहीं छोड़ रही है, तो वास्तु शास्त्र में कर्ज से मुक्ति के कई उपायों के विषय में बताया गया है। इसके लिए रविवार के दिन पोंछा लगाते वक्त उसमें दो चम्मच समुद्री नमक डाल दें। इस उपाय को करने से मनुष्य का आय में वृद्धि होगी और शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिल जाएगी।
बुरी नजर से बचाव के लिए
यदि आपके बच्चे को बार-बार नजर या हाय लग रही है, बुरी नजर से बचाने के लिए उसे नहलाते वक्त नहाने के जल में एक चुटकी समुद्री नमक डाल दें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर करें. इसके अतिरिक्त एक गिलास जल में एक चम्मच समुद्री नमक डालकर बच्चे के सिर से 7 बार वार कर उसे बाहर तुरंत घर से बाहर फेंक दें। इससे भी कई प्रकार के नजर दोष दूर होंगे।