अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर टक्कर घमासान चल रही है। जहाँ एक और जो बाइडन का लगभग राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा था इसी बीच ट्रम्प के बयान ने इन सारी बातों को खारिज कर दिया। ट्रम्प ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति पद पर जबरन दावा न करें बाइडेन। अभी तक अमेरिका चुनाव न नतीजा नहीं आया है और काउंटिंग जारी है। इस बीच एक अहम बात सामने आ रही है की जॉर्जिय में वोटों की गिनती दोबारा होगी। यहाँ पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन बढ़त बनाये हुए थे।
बता दे इस चुनाव में जो बाइडेन शुरू से ही ट्रम्प पर बढ़त बांये रखे हुए है। वो अपने बहुतमत के 270 आंकड़े के बहुत करीब है जबकि ट्रम्प को बहुमत साबित करने क लिए 50 सीटों की ज़रूरत है। ट्रम्प को अपनी राष्ट्रपति की कुर्सी बनाये रखने के लिए पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, एरिजोना में जीत दर्ज करना जरूरी जो बेहद मुश्किल दिख रहा है। वही इस ट्रंप की टीम ने कई राज्यों में मुकदमेबाजी शुरू कर दी है लेकिन मिशिगन और जॉर्जिया में पहले ही उनका मुकदमा खारिज हो चुका है।
पेंसिल्वेनिया में बाइडेन आगे
मिली हुई जानकारी के अनुसार पेंसिल्वेनिया में शुरू से ही जो बाइडेन ने अपनी भरी बढ़त ले ली है। पेंसिल्वेनिया में बढ़त बनाना बड़ी बात इसलिए है कि सिर्फ पेंसिल्वेनिया में जीत से डेमोक्रैटिक कैंडिडेट जो बाइडेन वाइट हाउस पहुंच सकते हैं। अगर वो जहाँ वह पेंसिल्वेनिया नहीं भी जीतते तो किन्हीं दो स्टेट्स को जीतने से भी उनका काम बन जाएगा।