US Election: जो बाइडन ने इन राज्यों में जीत की हासिल, अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय

Akanksha
Published on:

वासिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम अब साफ़ होता नजर आरही है। वही, एक न्यूज़ एजेंसी का दावा है कि, जो बाइडन ने विस्कॉन्सिन में जीत दर्ज कर दी है। बता दे कि, बहुमत से अभी भी वह 6 वोटों की दूरी से है। वही अब तक खाते में 264 वोट आए हैं। लेकिन ऐसे में राष्ट्रपति की गद्दी उनके ही हाथ में मानी जा रही है।

वही, मीडिया रिपोर्ट की माने तो, अमेरिकी चुनाव में विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेनसिल्वेनिया जैसे राज्य निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इसमें से एक राज्य में बाइडन ने जीत दर्ज कर दी है। विस्कॉन्सिन में बाइडन ने जीत हासिल कर ली है।

बता दें कि, अमेरिका में वोटों की गिनती अभी भी जारी है। 6 राज्यों के रिजल्ट अभी आना बाकी है। वही, अगर शेष छह राज्यों की स्थिति चुनाव को पलट भी सकती है, बहुमत के लिए 270 वोट का होना बहुत जरूरी है।

वही दूसरी तरफ,वोटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। बता दें कि, नतीजे आने से पहले ही ट्रंप ने वोटों की गिनती पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में दस्तक दी है। ट्रंप ने काउंटिंग पर रोक लगाने के लिए मिशीगन में केस दर्ज कराया है। वही, वोटिंग की गिनती के बीच जो और ट्रंप दोनों ने ही अपनी जीत के लगातार दावे किए हैं। जो बाइडन ने दावा करते हुए कहा कि, हम बहुमत के करीब हैं और हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी बनेगी। हमारे पास पर्याप्त बहुमत होगा। वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप की टीम गड़बड़ी के खिलाफ कोर्ट पहुंची है।