एक बार फिर टॉपलेस हुई Urfi Javed, पहनी इस चीज से बनी हुई ड्रेस, देखें वायरल Video

Simran Vaidya
Published on:

अपने अतरंगी ऑउटफिट और फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर गॉसिप का बाजार गर्म करती रहती हैं। उर्फी आए दिन अपने हॉट और सेक्सी अवतार से लाखों दिलों को अपनी उंगलियों पर नाचती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद हमेशा अपने स्टाइलिश और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं। इंटरनेट पर हमेशा उर्फी का एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक वायरल होता रहता हैं। चलिए फिर आपको और सस्पेंस में न रखते हुए ये बता देते हैं कि सबकी चहेती उर्फी जावेद एक बार फिर इंटरनेट पर अपना बोल्ड और बेहद सेक्सी लुक लेकर हाज़िर हुई हैं। साथ ही उर्फी जावेद का ये टॉपलेस बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। यहां यदि उनके लेटेस्ट अवतार की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस बार गजरे से अपनी नई और यूनिक ड्रेस बनाई है।

टॉप लेस उर्फी ने पहन ली ऐसी ड्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सेंसेशन गर्ल उर्फ उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। उनके हालही में नए फ्रेश लुक की बात करें तो अभिनेत्री टॉपलेस लुक में नजर आई हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा किया है इस वीडियो में उर्फी गजरे से बनी स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Also Read – iPhone14 Pro जैसा दिखने वाला Gionee F1 Plus का ये शानदार फोन, फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

बॉलीवुड स्टार्स को पसंद है फैशन सेंस

Urfi Javed goes topless and styles a skirt made of gajras for her new video;  netizens write, “Atleast think about Ramadan before doing all this” - Times  of India

वैसे आपको बता दें की उर्फी जावेद के फैशन सेंस की प्रशंसा कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी कर चुके हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें की बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह से लेकर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बेबो यानी करीना कपूर तक उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अभी हाल ही में करीना कपूर ने उर्फी के फैशन सेंस की जमकर प्रशंसा भी की थी। वहीं इसी के साथ कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं। जिन्हें उर्फी का ये अतरंगी ड्रेसिंग सेंस वाहियात लगता हैं।

ऐसे मिली पहचान

Urfi Javed Video: एक बार फिर उर्फी ने टॉपलेस होकर कराया फोटोशूट, देखें  वीडियो… - Pradesh Live

 

 

बॉलीवुड की सेंसेशन गर्ल उर्फी जावेद कई हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं, लेकिन उर्फी को शोहरत, नेम, फेम सोशल मीडिया से मिली है। उर्फी को इंटरनेट पर उनके अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। आम लोग ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स भी उनके फैशन स्टाइल को ख़ासा पसंद करते हैं।