IPhone14 Pro जैसा दिखने वाला Gionee F1 Plus का ये शानदार फोन, फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

Simran Vaidya
Published on:

Gionee ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Gionee F1 Plus चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Apple iPhone 14 pro जैसा है जिसमें एक फ्लैट फ्रेम, कैमरा मॉड्यूल और सेल्फी कैमरा के लिए नॉच भी दी गई है। इस डिवाइस का लुक आपको आईफोन 14 pro की तरह ही दिखेगा। ऑरिजनल IPhone 14 के मुकाबले इसकी कीमत काफी ज्यादा ही कम है।

Gionee new phone looks exactly like iPhone 13 the price will surprise you - बिल्कुल iPhone 13 जैसा दिखता है Gionee का ये नया फोन, कीमत कर देगी हैरान 1

इस new Gionee F1 Plus के दो संग्रहण वेरिएन्ट प्रस्तुत होंगे, जिनकी प्राइस भी अलग है। 6GB +128GB की प्राइस 1099 CNY (लगभग 13,093 रूपए) है। वहीं 8 GB रैम+128GB संग्रहण क्षमता के मॉडल का मूल्य 1199 CNY (14,285 रूपए) है। इसके दो कलर विकल्प प्रस्तुत होंगे, जिसमें मैजिक नाइट ब्लैक और डीप सी ब्लू कलर मौजूद हैं। फिलहाल, स्मार्टफोन की खरीदी चीन में होगी। भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई खास अपडेट नहीं आई है।

Gionee P50 Pro launched with iPhone like notch and Huawei P50 Pro like rear camera design at starting Price Rs 7600 - Tech news hindi - ₹7600 के इस फोन में iPhone

F1 Plus में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले hd plus pixel रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका नॉच कटआउट इसके आईफोन का लुक देता है। डिवाइस को Unisoc T610 चिपसेट से लैस किया गया है। साथ में 4,000mAh की बैटरी 10W मानक चार्जिंग समर्थन के संग मिलता है। फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। बैक में 13 megapixels का कैमरा 2 लेंस के साथ मिलता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा AI फेस अनलॉक के साथ मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर निर्धारित है।