मध्यप्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगरीय निकाय चुनावों को टाल दिया गया है। फिलहाल इन चुनावों को टाला गया है। यह चुनाव अगले साल होंगे। इस बात की जानकारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी। मंत्री ने कहा, इन चुनावों के लिए 6 माह का समय लगेगा।
साथ ही पूरी प्रक्रिया का फिर पालन करना होगा। यह चुनाव अगले साल जनवरी बाद होंगे। वहीं मतदाता सूची को फिर से तैयार करना होगा। जनवरी बाद परीक्षा का वक्त होगा। वहीं परीक्षा काल में चुनाव नहीं होंगे। मई-जून में निकाय चुनाव हो सकते हैं। कोर्ट में भी याचिका लंबित है।