UPSC Result 2020 : देशभर में दूसरी रैंक पर भोपाल की जागृति, पहले पर रहे बिहार के शुभम

Ayushi
Updated on:
UPSC Result 2020

UPSC Result 2020 : यूपीएससी ने सिविल सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जा चुका है। ऐसे में 761 लोगों का चयन हुआ है। इन सबमें से भोपाल की जाग्रति ने पूरे देशभर में 2 रैंक हासिल की है। वहीं महिलाओं कि लिस्ट में वह पहले स्थान पर है। बता दे, भोपाल की रहने वाली जागृति अवस्थी ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है। 2017 में उनकी डिग्री पूरी हुई थी। जिसके बाद वह भेल में जॉब कर रही थी। लेकिन एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।

नौकरी छोड़कर तैयारी की शुरू –

जानकारी के मुताबिक, UPSC ने सिविल सर्विसेज 2020 के रिजल्ट में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है। वहीं भोपाल की जागृति अवस्थी को दूसरी रैंक मिली है। दरअसल, जागृति भोपाल के भेल में नौकरी करती थी। ऐसे में उसने नौकरी छोड़ एग्जाम की तैयारी की। अब उन्होंने देश में दूसरा और महिलाओं की पोजिशन में पहला स्थान हासिल किया है।

बताया जा रहा है कि जागृति अवस्थी 2017 में अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की थी। वहीं उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। उन्हें अपनी मेहनत का बड़ा फल मिला है।क्योंकि वह नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी कर रही थी। UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उन्हें बधाइयां मिलनी भी शुरू हो गई हैं।