UPSC सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्‍ट जारी, टॉप 4 में चार लड़कियां, ऐसे करें रिजल्ट

ashish_ghamasan
Published on:

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट upsc.co.in पर चेक कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रहे। चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया।

यूपीएससी सीएसई 2022 फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अब पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर की भी लिस्ट जारी की गई है।

Also Read – Grand Show In Sydney : ऑस्ट्रेलिया पीएम ने मोदी को कहा बॉस, पीएम बोले- थैंक्यू माय फ्रेंड एंथनी

इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हराथी एन और स्मृति मिश्रा टॉप कैंडिडेट हैं। इस बार कुल 178 अभ्यर्थियों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। इनमें से 89 सामान्य वर्ग से, 28 ईडब्ल्यूएस से, 52 डीएसएम से 5 और 4 एससी और एसटी से हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष स‍िविल सर्विस परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप 4 पोजिशंस पर लड़कियां काबिज़ हैं।