Grand Show In Sydney : PM मोदी का बड़ा ऐलान, Grand Show In Sydney : PM मोदी का बड़ा ऐलान, ब्रिसबेन में खोला जाएगा भारत का काउंसलेट

Share on:

Grand Show In Sydney: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान आज पीएम मोदी का ग्रैंड शो हो रहा है जिसमें पीएम मोदी को सुनने के लिए 20 हजार भारतीय सिडनी के एरिना स्टेडियम में मौजूद है। बता दे कि पीएम मोदी के स्टेडियम में पहुंचते ही पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के साथ स्वागत किया गया। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज भी मौजूद हैं। एरिना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जब ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं, तो पीएम मोदी ने जवाब में कहा थैंक यू माय एंथनी। इसके बाद एम एंथनी ने कहा- मैं अपने साथी सांसदों से कहता हूं कि अगर आपको भारत को जानना है तो वहां जाइए और ट्रेन और बस से सफर कीजिए।

Live Updates : सिडनी एरिना स्टेडियम मोदी मोदी के नारों से गूंजा, ‘नमस्ते ऑस्ट्रेलिया’ से शुरू किया PM ने संबोधन

– ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेरे प्रिय मित्र.
– मैं 2014 में आपसे वादा करके गया था.
– कहा था भारत के पीएम का 28 साल इन्तजार नहीं करना पड़ेगा.
– समय निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम का धन्यवाद.
– ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति प्रेम है..
– थैंक यू माय फ्रैंड ‘एंथनी’

https://twitter.com/ANI/status/1660943690532282368?cxt=HHwWgIDToZHf7YwuAAAA

– भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध ऐतिहासिक.
– आज योगा भी भारत-ऑस्ट्रेलिया को जोड़ रहा है.
– भारत-ऑस्ट्रेलिया दिवाली की रौनक से जुड़े है.
– भारत के पास संसाधनों की कमी नहीं.
– सबसे तेज कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम भारत में हुए.
– भारत में दुनिया की सबसे बड़ी टैलेंट फैक्ट्री.

– दूध उत्पादन के क्षेत्र में भारत नंबर वन
– भौगोलिक दूरी है पर हिंद महासाहार हमें जोड़ता है
-फल-सब्जियों के उत्पादन क्षेत्र में भारत दूसरे नंबर पर
– भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश