UNSC में Ukraine-Russia विवाद पर घमासान, भारत ने दी ये राय

Share on:

Ukraine Russia News: यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia) के बीच चल रहे युद्ध के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कई बड़े मामलों पर चर्चा की गई. इस बैठक में भारत (India) ने शांति से मामले को ख़त्म करने पर जोर दिया है. बता दें कि, भारत की ओर से कहा गया कि इस मामले का हल बातचीत से ही निकाला जा सकता है. यूक्रेन सैन्य लड़ने के बाद की स्तिथि को सुधारने के पक्ष में नहीं हैं.

यह भी पढ़े – Indore News : अप्रैल से बंद हो जाएगा इंदौर का हवाई अड्डा, आखिर क्यों !

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यूक्रेन और रूस के मसले पर हुई इस बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति भी शामिल हुए थे. तिरुमूर्ति इस बैठक के दौरान कहा कि, दोनों देशों में बीच का मामला काफी तनाव और चिंता का विषय है. हम दोनों पक्षों में शांति से मामले को हल करने की अपील करते हैं. हमे यकीन है कि इस मसले को सिर्फ बातचीत से ही हल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े – राजवाड़ा 2 रेसीडेंसी: अब इलेक्शन मोड में आ गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ऐसे समय में फोन पर बातचीत की, जब अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी संकट को कम करने के लिए कई राजनयिक बैठकों की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, इस बातचीत के बाद रूस ने कहा है कि यह संकट अमेरिका के साथ संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर सकता है.

यह भी पढ़े – Bhopal Central Jail में कैद है अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपी आतंकवादी, कड़े हुए सुरक्षा इंतजाम

बाइडन और जेलेंस्की के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन ने अपने इस सिद्धांत को रेखांकित किया ‘‘आपके बिना आपके लिए कोई कदम नहीं’’, यानी वह यूरोप को प्रभावित करने वाली किसी भी नीति पर उसके सहयोगियों की सलाह के बिना चर्चा नहीं करेगा.