लखनऊ : बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 9 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। जारी की गई सूचि के मुताबिक बीजेपी ने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के खिलाफ कालीचरण राजभर पर दांव खेला है। ट्वीट के माध्यम से यहाँ देखें लिस्ट..
BJP releases a list of 9 candidates for Uttar Pradesh Assembly elections
Kalicharan Rajbhar to contest from Zahoorabad constituency against Suheldev Bharatiya Samaj Party chief Omprakash Rajbhar pic.twitter.com/QSatWozF0k
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी के आज घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई। भाजपा सरकार के ‘सुशासन’ को जनता-जनार्दन का मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन आप सभी की विजय सुनिश्चित कर रहा है। जय हो-विजय हो!
Must Read : पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र हुआ स्थगित, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दी ट्वीट कर जानकारी
इसके अलावा आपको बता दे कि बीजेपी ने मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोण्ड को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Must Read : *Mumbai : Amazon ने प्रोपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर का सीज़न 2 किया लॉन्च8
इससे पहले बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष वाजपेयी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं बाराबंकी से डॉ. रामकुमारी मौर्य, कोरांव से राजमणि कौल, टाण्डा से कपिलदेव वर्मा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा आलावपुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, पडरौना से मनीष जायसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्मी गौतम, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, घोसी से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है।
Must Read : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने Budget 2022 को लेकर कहीं ये बड़ी बाते
वहीं बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, गाजीपुर से संगीत बलवंत बिंद, मुहम्मदाबाद से अलका राय, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है।