Mumbai : Amazon ने प्रोपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर का सीज़न 2 किया लॉन्च

Suruchi
Published on:

मुंबई: आज एमेज़ॉन इंडिया ने ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर के दूसरे सीज़न के लॉन्च की घोषणा की। यह अभियान उभरते हुए भारतीय ब्रांड एवं स्टार्टअप्स को पूरी दुनिया में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए समर्पित सहयोग देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। स्टार्टअप एक्सलरेटर कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स स्पेस में शुरुआती चरण स्टार्टअप्स को सहयोग करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि वो एमेज़ॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम की मदद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश कर भारत के ग्लोबल ब्रांड्स का निर्माण कर सकें।

Also Read : Pension: अब EPFO की इस योजना से आपको पेंशन में होगा बड़ा फायदा, मिलेंगे 8517 रुपए

इसमें भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को एमेज़ॉन से 100,000 डॉलर की पूर्णतः ईक्विटी-फ्री ग्रांट जीतने का मौका मिलेगा तथा उन्हें 10,000 डॉलर मूल्य के मुफ्त एडब्लूएस क्रेडिट मिलेंगे। यह प्रोग्राम स्टार्टअप्स को पार्टनर वीसी फर्म्स- एक्सेल, डीएसजी कंज़्यूमर पार्टनर्स, फायरसाईड वेंचर्स एवं सिकोइयाकैपिटल इंडिया को अपने व्यवसायिक प्रस्तावों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। लोकप्रिय बॉलिवुड अभिनेता एवं एंजेल निवेशक, कुणाल कपूर इस प्रोग्राम में मेंटर के रूप में शामिल हो गए हैं।

Also Read : MP Breaking News: 1 से 12वीं तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे

अमित अग्रवाल, एसवीपी – इंडिया एवं इमर्जिंग मार्केट्स, एमेज़ॉन ने कहा, ‘‘ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल एक्सलरेटर उभरती हुई कंपनियों को अपने व्यवसायिक प्रस्ताव को जीवंत करने एवं भारत में विश्वस्तर पर लोकप्रिय ब्रांड्स का निर्माण करने का अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी के एक समृद्ध स्टार्टअप परिवेश का निर्माण करने तथा स्टार्टअप्स को भारत की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाने के उद्देश्य के अनुरूप है।