बिहार में चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गए है, मंगलवार को यहाँ दूसरे चरण का मतदान होना है। वहीँ दूसरी तरफ साड़ी पार्टी ने चुनाव के तीसरे चरण लिए कमर कस ली है और सोमवार से ही पूरी जोरो शोरों से अपना प्रचार शुरू कर दिया। बीजेपी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने आज तीसरे चरण की पहली रैली पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में की।
महागठबंधन पर साधा निशाना
यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में महागठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जो पहले जाति के नाम पर बांटते थे, परिवार को चलाते थे, अब वो रोजगार के नाम पर झुनझुना पकड़ाकर बहकाने की कोशिश कर रहे हैं. योगी ने कहा कि नौजवानों इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं है. योगी ने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, इनके पास बंटवारे का अलावा कोई काम नहीं है।
उन्होंने आगे कहा लालू यादव और राबड़ी देवी को घेरते कहा कि जो लोग गरीबो को राशन देने की बात करते है वो खुद मूक जानवारों का चारा ही वो हजम कर गए थे। अब वो कह रहे है कि युवाओं को रोज़गार देंगे। योगी ने आगे पूछा की वो इतने रोज़गार देंगे कहा से आएंगी इतनी नौकरी। उन्होंने कहा कि रोजगार देने का काम सिर्फ पीएम मोदी और नीतीश कुमार देंगे।