इंदौर : रेमडेसिविर इंजेक्शन की जितनी जरुरत कोरोना से पीड़ित मरीजों को पड़ रही है, उतनी ज्यादा ही इस इंजेक्शन की अवैध बिक्री से सम्बंधित खबरे आ रही है, इस अविध बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने गंभीरता दिखाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस स्थिति से अवगत कराया और रासुका लागाने की मांग की है.
मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है की संकट के इस दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, उन्होंने इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले को लेकर चर्चा की है कलेक्टर मनीष सिंह को निर्देश देते हुए कहा की सरकार माफियाओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही है वैसा ही इन लोगो के खिलाफ होना चाहिए.
मंत्री सिलावट से अधिकारियों के चर्चा के बाद प्रशासन ने एक अधिकारी को ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई का जिमं सौपा है ताकि हर अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकती है.