मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की प्रसिद्ध ‘‘56 दुकान’’ चाट-चौपाटी के दुकानदारों ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की है। मतदान के दिन, यानी 17 नवंबर, को वोट डालने वाले हर व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का मुफ्त नाश्ता कराया जाएगा, जो उन्हें अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाएगा।
‘56 दुकान’ का उद्देश्य: स्वच्छता और मतदान का बढ़ावा
‘‘56 दुकान व्यापारी संघ’’ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि इस अनोखे कदम का उद्देश्य स्वच्छता के मानकों पर इंदौर को और भी आगे बढ़ाना है। उनका कहना है कि शहर में मतदान के मामले में भी अव्वल रहना चाहिए।
इस चाट-चौपाटी में मतदाताओं के लिए मुफ्त पोहे-जलेबी की पेशकश 17 नवंबर को सुबह नौ बजे तक रहेगी और इसके बाद हर मतदाता को पूरे दिन पोहे-जलेबी की कीमत में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
‘56 दुकान’ का स्वाद और सामाजिक महत्व
56 दुकान’ भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने स्वाद के शौकीनों के लिए ‘‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’’ के दर्जे दिए हैं। इस चाट-चौपाटी पर सप्ताहांत में भीड़ होती है और स्वाद के शौकीनों का हमेशा जमावड़ा रहता है।
मतदान और शहरी यातायात के सुधार की मांग
वर्ष 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर के शहरी इलाके की पांच सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता मतदान के लिए पात्र थे और यहां औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा विधानसभा चुनावों में इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोग मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।