लखीमपुर के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी, मीडिया से की अभद्रता

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में जो कांड हुआ था उससे हम सब वाकिफ है। इस कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है। वहीं विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में अब आरोपों के घेरे में टेनी ने मीडिया से अभद्रता की। दरअसल, लखीमपुर खीरी में जब संवाददाता ने मंत्री से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क पड़े। साथ ही अभद्रता करने लगे और रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश भी करने लगे। वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी उन्होंने कोशिश की।

ALSO READ: नेटवर्क18 और फेडरल बैंक अपनी फ्लैगशिप पहल ‘संजीवनी’ के पहले फेज का समापन

टेनी ने कहा ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे।’ इसके बाद मोबाइल बंद करा दिया। आपको बता दें कि, लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से कहा कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक ‘सोची-समझी साजिश’ थी। उसने मामले में अधिक गंभीर आरोपों को शामिल किए जाने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि, लखीमपुर के इस कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों में शामिल है।