पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

Share on:

उज्जैन : पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना को सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को रोजगार हेतु जापान जाने के लिये प्रेरित करने के भी निर्देश दिये हैं। योजना के नियम, प्रावधान पिछड़ा वर्ग की वेब साइट पर उपलब्ध है। योजना अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि में वृद्धि कर अब 15 फरवरी तक रहेगी।

जापान में केयर वर्कर जॉब रोल्स(Care Worker Job Rolls) हेतु अधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए जिले में स्थित शासकीय अथवा निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों से संवाद स्थापित कर उन्हें योजना के लाभों से अवगत कराया जाकर आवेदन करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये हैं।

Also Read : MP के ग्वालियर में पेपर लीक होने से नर्सिंग परीक्षा स्थगित, 15 लाख में बिका एग्जाम का पेपर

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों की सक्रिय सहभागिता के लिये प्रेरित कर उनसे आवेदन प्राप्त किये जायेंगे और आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 15 फरवरी तक रहेगी।

Also Read : Indore : मालवांचल यूनिवर्सिटी में युवाओं ने कैंसर दिवस पर नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को दिया संदेश