इंडेक्स अस्पताल में इंडेक्स संजीवनी योजना के तहत अब मरीजों का निःशुल्क इलाज और जांच

Share on:

इंदौर। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत की गई। इसके तहत अब मरीजों को संजीवनी योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज और जांच की सुविधा मिल रही है। इसमें आईपीडी के जरिए सभी भर्ती मरीजों की पैथोलॅाजी जांच और सभी प्रकार का इलाज आपरेशन आदि निःशुल्क (दवाईयां और इम्प्लांट को छोड़कर) किया जाएगा। इंदौर में मौजूद सभी अस्पतालों की तुलना में इंडेक्स अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन,एमआरआई पर 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसी के साथ सभी तरह की खून,पेशाब,ईसीजी,सोनोग्राफी आदि निःशुल्क की जा रही है। इंदौर क्षेत्र के कई मरीजों के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इंडेक्स समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इंडेक्स समूह द्वारा स्व श्री नरेंद्र सिंह भदौरिया की स्मृति में इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत इंडेक्स अस्पताल द्वारा की गई है। इसमें सभी मरीजों को बड़ी मदद मिल सकेगी।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत की गई। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खासतौर पर इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। यहां हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों का भी उपचार कर रहे जो इंदौर के बड़े अस्पतालों में जाने में सक्षम नहीं है। हमारे जिम्मेदारी है कि हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सर्विसेस किफायती दरों में दे जो महंगा इलाज का खर्च करने में सक्षम नहीं है।

Also Read : कबाड़ से जुगाड़ बनाकर शख्स ने बनाया 7 सीट वाली बाइक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी

सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के साथ मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में ह्दय रोग,जोड़ प्रत्यारोपण,ह्डडी रोग,कैंसर,मस्तिष्क से लेकर कई तरह के रोगों और जटिल ऑपरेशन पर विशेष छूट दी जा रही है। इंडेक्स संजीवनी योजना के अस्पताल में अलग से काउंटर बनाएं। इससे शासकीय योजनाओं के बिना भी मरीज आसानी से इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसमें आईपीडी में सभी भर्ती मरीजों के लिए सभी पैथोलॅाजी जांचे (बाहरी जांच छोड़कर) निःशुल्क होगी। इसमें समस्त इलाज और आपरेशन आदि ( दवाईयां एवं इम्प्लांट छोड़कर) निःशुल्क किया जाएगा। इंडेक्स अस्पताल में सीटी स्कैन ,एमआरआई पर 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।इसमें आईसीयू,एमआईसीयू जैसे आकास्मिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए मरीजों से केवल 1 हजार प्रतिदिन और वेंटिलेटर के लिए 2 हजार रुपए प्रतिदिन का शुल्क लिया जाएगा। एडमिनिस्ट्रेशन हेड नितिन गोठवाल ने बताया कि इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के साथ मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। इसमें योजना में ओपीडी के समस्य बाह्य मरीजों के लिए सीबीसी,यूरिन,ब्लड शुगर,ब्लड ग्रुप,ईसीआर)ईसीजी,एक्स रे,सोनाग्राफी आदि निःशुल्क की जाएगी।