कबाड़ से जुगाड़ बनाकर शख्स ने बनाया 7 सीट वाली बाइक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी

Share on:

आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। तो आज हम कहानी को सच करने वाले एक शख्स की कहानी सुनाने जा रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स 7 लोगों को एक अनोखी बाइक पर ले जाते हुए दिख रहा है।

जी हाँ, इस वायरल वीडियो आरपीजी एंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में सात युवाओं को एक सात सीट वाले वाहन पर यात्रा करते हुए देखा जा सकता है, जिसके ऊपर एक सोलर पैनल लगा हुआ है। इस वीडियो को अब तक 149.2K व्यूज मिल चुके हैं, महज 38 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Also Read : इस बदलते मौसम में बार-बार हो रही सर्दी-खांसी, इन घरेलू तरीकों से इम्युनिटी करें मजबूत

इस वीडियो को शेयर करते हुए चेयरमैन हर्ष गोयनका ने लिखा ‘एक उत्पाद में इतना टिकाऊ, नया- स्क्रैप से बना, सात सीटर वाहन, धूप से उर्जा भी लेता है और छाया भी प्रदान करता है। बता दें, इस वायरल वीडियो में युवक ने कबाड़ से जुगाड़ करके एक 7 सीटर बाइक बनाया है जो सोलर यानी सूरज की रौशनी से चलता है। यूजर ने लिखा, ‘तकनीकी उन्नति के लिए भारत का ये स्वर्ण युग है। नई तकनीक हर जगह देखी जाती है, अमीर से लेकर गरीब, युवा से लेकर बूढ़े तक।