वायरल हो रहे पत्र पर उमा भारती का ट्वीट, लिखा – ‘हां मेरी चर्चा में ये नाम भी शामिल रहे हैं, भाजपा का हर प्रत्याशी मेरा है’

Share on:

Mp Election 2023 : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में चुनाव को लेकर उम्मीदवार टिकट के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा मैंने मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। हां मेरी चर्चा में ये नाम भी शामिल रहे हैं, भाजपा का हर प्रत्याशी मेरा है।

बता दे कि, भाजपा की नेता और पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 19 विधानसभा सीटों पर उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे है। वायरल पत्र की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है।

उमा भारती ने पत्र में ये लिखा

उमा भारती ने लिखा है कि, कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। वायरल हो रहे पत्र में जिन लोगों के नामों की सिफारिश की गई है उनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा का नाम है। साथ ही इसमें कई और नाम शामिल किये गए है। जिसकी सूचि नीचे दी गई है।

अब उमा भारती ने इस वायरल पत्र के संदर्भ में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वहने सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है और सभी उम्मीदवार भाजपा के हैं।