भोपाल, 13 अक्टूबर 2023: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के श्राद्ध से जुड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा है।
इस दौरान उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जीवित रहते हुए श्राद्ध कर देने से व्यक्ति की आयु बढ़ जाती है।” और साथ उमा भारती ने इस ट्वीट पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की सलाह भी दी है।
फिनिक्स की तुलना: “शिवराज जी को फीनिक्स बनने की जरूरत नहीं”
उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान के बारे में कहा कि उन्हें “फीनिक्स बनने की जरूरत नहीं है” और श्राद्ध करने से उनकी आयु बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि श्राद्ध का दाव उल्टा पड़ेगा और उनका स्वास्थ्य सुधरेगा।
जानकारी के अनुसार उमा भारती ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि, – ‘2 दिन से कुछ लोगों के द्वारा शिवराज जी का श्राद्ध किए जाने पर विवाद चल रहा है। जिसने भी यह कर्म किया वह निंदनीय है। उसको खोजिए और उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कीजिए।’