मध्यप्रदेश में शुरू होगा सरकार का ‘शराब छोड़ो दूध पियो’ अभियान

Deepak Meena
Updated on:
Uma Bharti

MP News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में काफी उठापटक देखने को मिल रही है, रविवार कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बड़े फैसले लिए गए है, जिसमें आबकारी नीति सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। बता दें कि सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से अहातों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा भी शराब नीति में कई तरह के नियम कानून बनाए गए हैं, जिनका उल्लंघन करना अब लोगों को भारी पड़ने वाला है।

Uma Bharti शराब नीति मोर्चा

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) पिछले कई समय से शराब नीति को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खुले हुई थी। सरकार को भी उनके आगे झुकना पड़ा और शराब नीति में काफी परिवर्तन कर दिया गया है, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने इस निर्णय के बाद अभिनंदन भी किया। इसमें नहीं उन्होंने प्रदेश की उपलब्धियों को भी गिनवाया हैं।

Also Read: Indore Airport को मिलेगी बड़ी सौगात, विदेशी बड़े विमान के लिए किए जाएंगे ये विशेष इंतजाम

उन्होंने आगे जानकारी देते हो यह भी कहा है कि अब मध्यप्रदेश में ‘शराब छोड़ो दूध पियो’ अभियान को सशक्त करने के लिए सरकार का सहयोग करेंगे जानकारी के लिए बता दें शराब नीति में किए गए परिवर्तन के बाद पूर्व उमा भारती मुख्यमंत्री ने ट्विट करते हुए प्रदेश सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश की सभी महिलाओं की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अभिनंदन किया है।