Indore Airport को मिलेगी बड़ी सौगात, विदेशी बड़े विमान के लिए किए जाएंगे ये विशेष इंतजाम

Deepak Meena
Published on:
Indore Airport

Indore Airport News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जो कि स्वच्छता के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहता है। बता दें कि शहर में एयरपोर्ट भी है, जहां से आपको कई देशों में जाने की फ्लाइट मिल जाती है, लेकिन अब लगातार इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इस विषय में एक और जानकारी सामने आई है, अब विदेशी बड़े विमान को उतारने को लेकर एयरपोर्ट के रनवे को बड़ा करने का प्लान बनाया जा रहा है।

फिलहाल अभी रनवे 2,754 मीटर लंबा है, जबकि विदेशी विमान को उतारने के लिए इसकी लंबाई तकरीबन 3,500 मीटर होना जरूरी रहती है। इसको लेकर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि रनवे फिलहाल एटीआर और एयरबस 320 विमानों के लिए तो सही है, लेकिन यदि बात की जाए बड़े विमानों की तो इनके लिए अभी रनवे काफी छोटा है विस्तार को लेकर अब तैयारी की जा रही है।

Also Read: ITR भरने से पहले आप भी जान लें ये बड़ा अपडेट, नहीं तो घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

बता दें कि इसको लेकर प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है अनुमति आने के बाद इस पर कार्य किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार ने 20 एकड़ जमीन प्रबंधक को दी है, जिस पर ही विस्तार का कार्य किया जाएगा। जानकारी के लिए बता देगी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा दुबई दौरे के समय अमिरात एयरलाइंस से इंदौर से फ्लाइट संचालित को लेकर बातें की थी। लेकिन इस दौरान उनकी तरफ से जानकारी दी गई थी के बड़े विमानों के लिए रनवे छोटा है।

वहीं इस बारे में ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी विमान काफी ज्यादा बड़े होते हैं, यही कारण है कि उनमें एक साथ बड़ी संख्या में यात्री सफर कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि यह सुविधा बड़े विमान इंदौर से भी शुरू हो जाए तो बड़ी संख्या में कम किराए में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे, क्योंकि इनका किराया कम होता है।

Indore Airport एक नजर में 

– 729 एकड़ में बना है।

– 20 एकड़ जमीन राज्य सरकार से मिली।

– 2754 मीटर लंबा रनवे।

– 26 विमानों की पार्किग।

– नया एटीसी भवन मंजूर।

– 70 उड़ानों की प्रतिदिन आवाजाही।

Also Read: Indore: सर्वोत्तम हॉस्पिटल में होता है कम दरों पर आंख और अन्य समस्या का समाधान, सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के   विचार से करते है इलाज

 IMD Alert: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट