Ukraine : चार इलाकों में सीजफायर, भारतीय छात्रों को राहत

Ayushi
Published on:

नई दिल्ली : यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सेना द्वारा हमले किए जाने के बीच रूस ने यूक्रेन में चार इलाकों में सीजफायर करने का ऐलान किया है। सोमवार को जिन क्षेत्रों में सीजफायर ceasefire किया गया है उनमें भारतीय छात्र Indian student भी फंसे हुए है। रूस की इस घोषणा के बाद भारतीय छात्रों को राहत मिली है और वे अब किसी तरह से भी अपने देश लौटने का प्रयास शुरू कर देंगे।

जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर करने का ऐलान किया है उनमें यूक्रेन की  राजधानी capital of ukraine कीव के साथ ही मारियुपोल, खारकीव व सुमी शहर शामिल है। बता दें, कि यूक्रेन और रूस के बीच बीते 12 दिनों से युद्ध चल रहा है। बताया गया है कि रूस ने न केवल नागरिक इलाकों में बमबारी की है वहीं इस बमबारी bombing in ukraine के कारण अभी तक कई नागरिक भी मारे गए है जबकि घायलों का इलाज अस्पतालों में कराया जा रहा है।

Must Read : Indore उड़ेगा रंग गुलाल, रंगपंचमी पर निकलेगी परंपरागत गेर

विदेशी नागरिकों foreign people के साथ भारतीय छात्र

जिन चार शहरों में रूस ने सीजफायर ceasefire करने की घोषणा की है उन चारों शहर में कई विदेशी नागरिकों के साथ ही भारतीय छात्र भी फंसे हुए है।  सबसे अधिक भारतीय छात्र यूक्रेन के सुमी शहर sumicity में फंसे हुए बताए गए है। अब सीजफायर के बाद भारतीय छात्रों को बाहर निकालने में भारत सरकार को भी आसानी होगी। बता दें कि भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा operation ganga चलाकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को भारत india लाने का काम किया जा रहा है।

आरोप blame लगाया था

बता दें कि इसके पहले भी रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर करने की घोषणा की थी लेकिन यूक्रेन ने रूस पर यह आरोप लगाया था कि सीजफायर के बाद भी रूस की सेना हमला Attack कर रही है और इस हमले के कारण उसके कई नागरिक मारे गए है।