Ujjain News: उज्जैन के सभी वार्डो में बनेंगे टीकाकरण केन्द्र- कलेक्टर आशीष सिंह

Rishabh
Published on:

उज्जैन 31 मार्च: कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में नगर पालिक निगम के झोनल आफिसर्स, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ आज से बनाये जाने वाले टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल से जिले में एक जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ होगा। कलेक्टर ने झोनल अधिकारियों से टीकाकरण केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। सभी केन्द्रों पर वेटिंग रूम, वेक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम बनाये जायेंगे। कक्ष के बाहर सम्बन्धित रूम का बैनर लगवाये जाने अथवा पेंट से लिखवाये जाने के लिये कहा गया।

कलेक्टर ने जिस भवन में बड़ा हॉल है, वहां तीन पार्टिशन करवाये जाने के निर्देश दिये गये। सभी कक्षों में टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करने के लिये कहा गया है। कलेक्टर ने झोनल आफिसर्स को निर्देश दिये कि आज रात्रि तक वार्डों में स्थापित वेक्सीनेशन सेन्टर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायें। गौरतलब है कि प्रत्येक वार्ड में स्थित धर्मशाला, स्कूल, सामुदायिक भवन को चिन्हित कर वेक्सीनेशन सेन्टर्स बनाये गये हैं।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे को निर्देश दिये कि जो स्कूल बतौर वेक्सीनेशन सेन्टर बनाये गये हैं, वे तत्काल निगम अधिकारियों को खुले मिलना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जायें। किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वेक्सीनेशन सेन्टर बनाते समय तीन बातों का विशेष ध्यान रखा जाये। सर्वप्रथम वार्ड के निवासी केन्द्र में टीकाकरण के लिये जब आयेंगे तो उनका वेरिफिकेशन होगा, इसके बाद उनका टीकाकरण होगा तथा इसके बाद ऑब्जर्वेशन रूम में उन्हें बैठाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों का वेक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, महिला एवं बाल विकास विभाग के गौतम अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।