इंदौर (Indore News) : माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वार पुलिस विभाग को दिये गये निर्दश मे चोरी / लुट / डकैती पर नियंत्रण करने व आरोपीयो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु प्राप्त हुये थे जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय झोन इंदौर श्रीमान हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पूनीत गेहलोद द्वारा एस.डी.ओ.पी महोदय सावेर श्री पंकज दीक्षित को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पालन थाना प्रभारी थाना सावेर कार्य. उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र मे सतत् निगरानी हेतु निर्देश दिये।
जिसके पालन मे दिनांक 28.07.2021 को फरियादी इमरान बैग पिता गुलाबनवी बैग जाति मुस्लमान उम्र 35 साल निवासी महाकाल रोङ कोट मोहल्ला थाना महाकाल जिला उज्जैन मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा ट्रासंपोर्ट का काम करता हुँ । आज मै अपनी पत्नी अंजुम बी के साथ अपनी मोटर साईकिल नम्बर MP 13 DU 1460 से इन्दौर से उज्जैन अपने मामा के घर से आ रहा था जैसे ही खण्डेलवाल तिराहे के पास पहुँचा तभी एक बिना नंबर की लाल कलर की अपाचे गाङी पर तिन लङके आये जिनमे से गाङी चलाने वाले लङके ने लाल रंग की शर्ट तथा पिछे बैठे लङके ने भी लाल रंग की शर्ट पहनी थी तथा बीच मे बैठा लङका सफेद रंग की शर्ट पहने थे तिनो के बाल बारीक बारीक थे बिच वाले लङके ने मेरी पत्नी के कंधे मे लटका हुआ गुलाबी रंग का बैग छिन कर भागने लगे मैने उनका विरोध किया तो मेरी पत्नी के साथ झुमाझटकी कर बैग छिन कर भाग गये ।
बैग के हेण्डल टुटकर मेरी पत्नी के हाथ मे ही रह गया जो पेश कर रहा हुँ । मेरी पत्नी के बैग मे एमआई कपंनी का एक मोबाईल जिसमे जिओ कंपनी की सिम क्रमांक 9009578605 लगी थी तथा 2000 रुपये नगदी एव उसमे रखा श्रगांर का सामान भागते समय तिनो मोटर साईकिल सहीत गिर गये फिर मैने 100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी । बाद थाने पर रोपर्ट करने आया हुँ । मै तिनो लङको को सामने आने पर पहचान लुंगा । जिस पर अपराध क्रमांक 375/2021 धारा 394 भादवि का अज्ञात बदमाश के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना पुछताछ करने पर रहागीरो ने बताया की लाल रंग की अपाचे पर 03 लडको को घुमते देखा है जो उज्जैन की तरफ जा रहे थे, सुचना पर उज्जैन की तरफ तलाश करते ग्राम बडोदिया खान के पास जरिये मोबाईल सुचना दी की तिनो संदिग्धलडके बिना नम्बर की लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल से धरमपुरी क्षेत्र से उज्जैन की तरफ जा रहे है, सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पानौड फाटे पर पहुँचा व रोड किनारे रखे बेरिकेट्स को रोड पर लगाकर नाकाबंदी की व संदिग्धो को इंतजार करने लगे, तभी थोडी देर मे लाल रंग की अपाचे गाडी पर 03 लडके आते दिखाई दिये मोटरसायकल चलाने वाले लडके ने जैसे ही नाका बंदी देखी उसकी मोटर सायकल वापस मोडने की कोशीश करी लेकिन मो.सो. की रफ्तार ज्यादा होने के कारण उनका संतुलन बिगड गया और मोटर सायकल फिसल गयी तो तिनो लडके रोड किनारे गिर गये और मोटरसायकल छोडकर रोड किनारे के मक्का के खेतो मे घुस गये.
मेने राहगीर पंचान सुनिल उर्फ सोनु पिता मदनलाल प्रजापत उम्र 31 साल नि. ग्राम कुडाना तह सांवेर जिला इंदौर व राधेश्याम सौलंकी पिता सज्जनसिंह सौलंकी उम्र 48 साल नि. चन्द्रभागा सांवेर जिला इंदौर को संदिग्ध बदमाशो को खेत मे तलाश कर पकडने के लिये साथ लेकर खेतो मे पहुँचा जहाँ बदमाशो की तलाश करने पर खेत मे छिपे हुए तीनो संदिग्ध बदमाश खेत मे से निकलकर भागने लगेजिन्हे हमराही बल व पंचानो की मदद से पकडा व खेत मे से निकाल कर रोड किनारे पानोड फाटे पर ले जाकर सरकारी मोबाईल मे बैठाकर कर व नाम पता पुछते तीनो ने अपने अपने नाम आयुष उर्फ भेरु उर्फ भुपेन्द्र कुमावत पिता दिनेश कुमावत उम्र 18 साल 6 माह निवासी ग्राम धमनाई जिला इंदौर थाना खुडैल हाल मुकाम विकास नगर पालीवाल किराना के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर, गौरव पिता कल्लु पाल जाति गडरिया उम्र 19 साल नि. ग्राम बमुरिया अतईखेडा जिला अशोकनगर हाल मुकाम विकास नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर व सौरभ पिता राजेश पाखरे उम्र 20 साल नि. नैनोद मल्टी नया बसैरा ब्लाक Jम.न. 316 गांधीनगर इंदौर बताया ।
पुछताछ करने पर आरोपीगणो के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया । जो आरोपीगणो को पृथक पृथक गिरफ्तारी पंचनामा बनाकर समक्ष पंचान अपराध क्रं. 375/2021 धारा 394 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । व आरोपीगणो के चेहरे पर मास्क लगाया गया ।बाद आरोपीगणो को पृथक पृथक कर के पुछताछ करते आरोपीआयुष उर्फ भेरु उर्फ भुपेन्द्रके द्वारा बताया की करीबन 04 दिन पहले उसने अपने साथी गौरव के साथ मिलकर धरमपुरी इलाके मे रोड पर मोटरसायकल से जा रही एक मुस्लिम महिला से बेग छिना था । और करबीन 10 दिन पहले रालामण्डल इंदौर से एक महिला का बेग चोरी किया था। औरकल दिनांक 28/07/201 को आयुष ने उसके साथी गौरव पिता कल्लु पाल व सौरभ पिता राजेश पाखरे के साथ मिलकर उसकी लाल रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल से खण्डेलवाल तिराहे के पास मोटरसायकल पर जा रही एक मुस्लिम महिला से एक गुलाबी रंग का बेग छिना था । उस बेग के अन्दर एक MIकम्पनी का मोबाईल व 2000/- रुपये नगद थे, माल केबटवारे मे मेरे हिस्से मे 1000/- रुपये आये थे, सौरभ पिता राजेश पाखरे के हिस्से मे 1000/- रुपये आये थे और गौरव पिता कल्लु पाल ने वो MIकम्पनी का मोबाईल रखा था। लुटे हुए गुलाबी पर्स सौरभने रख लिया था । जो 1000/- रुपये आयुष कल मिले थे वो उसकी जेब मे रखे थे, और उसकी लाल रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल रोड किनारे पडी है, जो उसने जप्त करवाने को कहा ।
आरोपी के कहे अनुसार धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तैयार किया गया । बाद आरोपी आयुष के प्रस्तुत करने पर 1000/- रुपये नगदी व एक लाल रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल को आयुष के पेश करने पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया । बाद आरोपी सौरभ पिता राजेश पाखरे से पुछताछ करते उसने बताया की कल उसने अपने साथियो के साथ एक मुस्लिम महिला से गुलाबी रंग का बेग छिना था जिसमे मिले माल मे से उसे 1000/- रुपये और वो बेग मिला था तो उसने उसके घर विकास नगर इंदौर मे कमरे के अन्दर तान पर छुपा कर रखा है । आरोपी के कहे अनुसार धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तैयार किया गया ।बाद आरोपी गौरव पिता कल्लु पाल से पुछताछ करते उसने बताया की करीबन 04 दिन पहले उसने अपने साथी आयुष के साथ मिलकर धरमपुरी इलाके मे रोड पर मोटरसायकल से जा रही एक मुस्लिम महिला से बेग छिना था जिसमे से उसके हिस्से मे एक MIकम्पनी का मोबाईल आया था तो उसने उसके घर पर आगो वाले कमरे मे लोहे की अलमारी में छुपा कर रखा है । आरोपी के कहे अनुसार धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तैयार किया गया । बाद आरोपीगणो के द्वारा दिये गये मेमो के आधार पर मश्रुका जप्ती हेतु इंदौर आरोपीगणो के घर के लिये हमराही फोर्स व पंचाने सुनिल व राधेश्याम के साथ रवाना हुआ । बाद आरोपी सौरभ के घर विकास नगर इंदौर पहुँचा जहाँ आरोपी सौरभ के द्वारा आगे आगे चलकर उसके घर के अन्दर आगे वाले कमरे की सामने की तान पर छुपा कर रखा एक गुलाबी रंग का महिला का पर्स व उसमे रखे 1000/- रुपये निकाल कर पेश किये, जिसे समक्ष पंचान विधीवत जप्त किया गया।
बाद रवाना होकर आरोपी गौरव पिता कल्लु पाल के घर विकास नगर इंदौर पहुँचा जहाँ आरोपी के द्वारा आगे आगे चलकर उसके घर के अगले कमरे मे रखी लोहे की अलमारी मे से निकाल कर कर एक MIकम्पनी का पुराना मोबाईल पेश किया, उक्त मोबाईल मे एकJIOकम्पनी की सिम भी लगी थी ।जिसे समक्ष पंचान विधीवत जप्त किया गया । गिरफ्ताशुदा आरोपीगणो से सीमावर्ती थाना क्षेत्र कि घटनाओ के संबध मे पूछताछ जारी है ।
इस प्रकार पुलिस थाना सावेर की टीम थाना प्रभारी कार्य.उप पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज कटारिया , स.उ.नि विरेन्द्र सिंह गौर , स.उ.नि दिनेश आवस्या ,आर. 2633 जयवंत , आर.3943 पंकेश सिंह , आर. 1745 धर्मेन्द्र जाटव , आर. 4211 रोनक कुमारिया , आर. 3877 कृष्णपाल मालवीय , आर. 3075 ऋषिकातं शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।