Ujjain: नहीं सहा जाएगा भ्रष्टाचार, आरोपी को मिली सख्त सजा

Share on:

उज्जैन। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे है। इसी कड़ी में अब उज्जैन से एक मामला सामने आया। जिसपर तत्काल ही कार्यवाही हुई। विशेष न्यायाधीश उज्जैन पंकज चतुर्वेदी ने विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त उज्जैन के अपराध क्रमांक 81/2017 में ललित श्रीवास्तव तत्कालीन राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं 13(2) में चार-चार वर्ष सश्रम कारावास एवं दोनों धाराओं में दस-दस हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा दी है।

आपको बता दें कि, फरियादी लाखन सिंह ने पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में एक टंकित शिकायत आवेदन पत्र मय सहपत्रों के 19 मई को, इस आशय का प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मेरी कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 77 रकवा 0.50, सर्वे क्रमांक 445 रकबा 0.50 कुल एक हेक्टेयर हासामपुरा उज्जैन में स्थित है। इस कृषि भूमि का सीमांकन कराने के लिए मैंने 30 जनवरी 2017 को आवेदन दिया था।

ALSO READ: पटरी पर लौटी जिंदगी, अब पूरी क्षमता से उड़ेंगी घरेलु उड़ाने

आवेदन पत्र राजस्व निरीक्षक ललित श्रीवास्तव के पास है, लेकिन अभी तक इस कृषि भूमि का सीमांकन नहीं होने के कारण मैं राजस्व निरीक्षक ललित श्रीवास्तव से करीब 8 दिन पहले सैनिक कल्याण बोर्ड उज्जैन के पास स्थित उनके कार्यालय में मिला तो उन्होंने मेरी कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए 15000 रूपए की रिश्वत की मांग की है। उन्होंने कहा कि, मैं राजस्व निरीक्षक ललित श्रीवास्तव को रिश्वत नहीं देना चाहता हूं, बल्कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाना चाहता हूं, मेरी राजस्व निरीक्षक ललित श्रीवास्तव से कोई दुश्मनी नहीं है ना ही कोई रुपयों का लेन देन है, कार्यवाही करने का कष्ट करें।

इसी कड़ी में अब शिकायत की तस्दीक वॉइस रिकॉर्डर के माध्यम से कराए जाने पर आरोपी राजस्व निरीक्षक ललित श्रीवास्तव को 15000 रुपए रिश्वत की स्पष्ट मांग की जाना पाया गया। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में तत्कालीन निरीक्षक कमल निगवाल द्वारा ट्रैप कार्यवाही आयोजित कर, 20 मई 2017  को सैनिक कल्याण बोर्ड के पास स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय उज्जैन में, आरोपी ललित श्रीवास्तव को फरियादी लाखन सिंह से रिश्वत के 15000 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

ट्रैप के समय आरोपी ललित श्रीवस्तव ने फरियादी से रिश्वत के नोट हाथ में लेने के बजाय अपने कार्यालय की खिड़की में रखवाए थे जो पंचों के सामने जप्त किए गए। वहीं मौके पर आरोपी  से फरियादी लाखन सिंह के सीमांकन से संबंधित दस्तावेज जप्त किए गए थे।