पटरी पर लौटी जिंदगी, अब पूरी क्षमता से उड़ेंगी घरेलु उड़ाने

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिसकी वजह से अब जिंदगी पटरी पर आने लगी है। इसी कड़ी में अब घरेलु उड़ानों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने उड़ानों पर कैपेसिटी कैप्स (Capacity caps) हटाने का फैसला किया है। बता दें कि, अब आगामी 18 तारीख से पूरी क्षमता के साथ विमान उड़ान भरेंगे। नागरिक विमानन मंत्रालय के मुताबिक, 18 अक्टूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी। इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा।

ALSO READ: Indore News: फ्री यू-टर्न लेने का प्रावधान होना चाहिए- अतुल शेठ

गौरतलब है कि, सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी। साथ ही इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (एमओसीए) ने जुलाई में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic Flight Capacity) की कैपिसिटी को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी किया था।

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। जिसके बाद मई 2020 से ही वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ ‘द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से उड़ानों का परिचालन हो रहा है।