नोटों की गड्डियों से भरी अलमारी, रेड में जब्त हुए 142 करोड़ रूपए

Share on:

नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप (Hetero Pharma) पर बीते दिन आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने करोड़ों का केस जब्त किया जिसे देख कर खुद अधिकारी भी हैरान थे। आपको बता दें कि, छापेमारी में विभाग ने 142 करोड़ रुपये कैश सीज कर लिया। गौरतलब है कि, इतनी बड़ी तादाद में कैश मिलने पर आयकर विभाग के अफसरों की भी आँखे दंग रह गई।

ALSO READ: Sapna Choudhary के जबरदस्त ठुमकों पर फिदा हुए फैंस, वीडियो में दिखा देसी अंदाज

रिपोर्ट के अनुसार, इस छापेमारी में 550 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता चला है। वहीं हैरानी की बात ये है कि 142 करोड़ रुपये का तो सिर्फ कैश मिला। साथ ही अलमारी में भरे कैश की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में अलमारियों में भारी मात्रा में कैश भरा हुआ साफ़ दिखाई दे रहा है। बता दें कि, हालही में हेटरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप पर आयकर विभाग ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान (Hetero Pharma IT Raid) चलाया था।

साथ ही CBDT ने कहा कि हेटरो ग्रुप फार्मास्यूटिकल उत्पादों के प्रोडक्शन, फॉर्मूलेशन के निर्माण आदि के कारोबार में लगा हुआ है। इसके अधिकांश उत्पादों को अमेरिका और दुबई जैसे देशों और कुछ अफ्रीकी और यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है। गौरतलब है कि, हेटरो ग्रुप COVID-19 के इलाज के लिए रेमेडिसविर (Remdesivir) और फेविपिरवीर (Favipiravir) जैसी विभिन्न दवाओं को लेकर भी काफी सुर्खियों में आया था। इसकी भारत, चीन, रूस, मिस्र, मैक्सिको और ईरान में 25 से अधिक जगहों पर उत्‍पादन फैसिलिटी हैं।

कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि उसे अस्पताल में भर्ती वयस्कों में COVID-19 के इलाज के लिए Tocilizumab के बायोसिमिलर वर्जन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है।