उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को दिया ‘इंटरनेशनल सरटीफिकेशन ऑफ एप्रिसिएशन’

Akanksha
Published on:
ashish singh

उज्जैन। स्नेह संस्था के अध्यक्ष पंकज मारु ने गत दिवस कलेक्टर आशीष सिंह को नागदा निवासी एक व्यक्ति रमेश सिन्हा का विगत 13 जुलाई को आयुष्मान कार्ड रात में 1:30 बजे बनाकर उसको चिकित्सा सहायता दिलवाने के लिए की गई अनूठी सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के अध्यक्ष कोरिया के डॉक्टर जुंग यूल चोई व निदेशक वीके लूथरा की ओर से भेजे गए सर्टिफिकेशन ऑफ एप्रिसिएशन भेंट किया । सामान्यतः यह सर्टिफिकेट लायन सदस्यों को ही दिया जाता है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर नागदा निवासी एक असहाय व्यक्ति जिसका आयुष्मान कार्ड नही होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था का आयुष्मान कार्ड रात में 1.30 बजे बनवा कर दिया गया एवं उसको चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई थी। उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर कलेक्टर की कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की थी।