उज्जैन : स्ट्रीट वेंडर के सैकड़ों आवेदनों को महीनों से पेंडिंग रखने के चलते कलेक्टर हुए नाराज,सील करने का आदेश जारी किया,जिस पर तत्काल कार्रवाई हुई, बैंक को किया गया सील।
दरअसल उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह बैंकर्स की समीक्षा बैठक ले रहे थे, इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जानकारी मांगी तो पता चला कि देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा ने 114 आवेदकों में से महज 2 लोगों को 10 -10 हजार का लोन दिया, इस पर कलेक्टर खासे नाराज हुए तथा इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए बैंक को तत्काल सील करने के आदेश जारी किया,आदेश मिलते ही फिलहाल बैंक को सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सवनिधि योजना के तहत आत्मनिर्भर अभियान में करीब 21लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी,इस योजना में पटरी -गुमटी जैसे दुकानदारों को 10000 तक का बिना ब्याज के लोन दिया जाता है,जो मासिक किस्तों में चुकाना होता है।