Ujjain: गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे में उज्जैन पहुंचे। यह उन्होंने कहा कि आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे और कोई कुछ भी नहीं कहता था। मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला किया, लेकिन वह भूल गए कि अब यहां मौनी बाबा की सरकार नहीं बीजेपी की सरकार है।
कांग्रेस पर पलटवार
अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर है और कांग्रेस के बारे में कुछ ना कहे ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की भूमि पर कमलनाथ को चुनौती देकर जाता हूं। उन्होंने कहा सोनिया, मनमोहन के 10 साल और नरेंद्र मोदी जी के 9 साल में किसने मध्य प्रदेश का विकास किया है यह किसी से छुपा नहीं है।
पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे और कोई कुछ नहीं कहता था।
मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला किया, लेकिन वे भूल गए कि अब यहां मौनी बाबा की सरकार नहीं, भाजपा की सरकार है।
10 दिन में पाकिस्तान के घर में… pic.twitter.com/lR2bC9eLPR
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 29, 2023
बाबा महाकाल की नगरी के बारे में कहीं यह बात
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उज्जैन की पावन नगरी भारत के आस्था का केंद्र है। उज्जैन जैसे महाकाल की नगरी कहा जाता है की यह वो जगह है जहां वेदकाल से भारत के संध्या पूजन का समय होता है। यह महाकवि कालिदास की भूमि है। मैं उज्जैन की पावन धरा को शत-शत प्रणाम करता हूं।