उज्जैन 11 मार्च: महाशिवरात्रि पर व्यवस्थित बेरिकेड्स, सुचारू रूप से संचालित निःशुल्क जूता स्टैंड,1000 कारो और असंख्य दुपहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग स्थल, सुविधाजनक प्रसाद और सशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था के काउन्टर, धूप से बचाव हेतु लगभग 700 मीटर का टेंट, चलने हेतु लगभग 1 किलोमीटर की मेटिंग, दर्शनार्थियों के मार्ग में जल का छिड़काव, दिव्यांगों के लिए 15 व्हील चेयर की व्यवस्था करते हुए दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए निः शुल्क 20 ई रिक्शा की व्यवस्था की गई ।
साथ ही 25000 मास्क का वितरण, किया गया । ए डी एम एवम प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 लाख 25000 आधा लीटर की पानी की बोतलों का वितरण दर्शनार्थियो को किया गया । शिवरात्रि पर लगभग 35 – 40 मिनट में सुगम दर्शन उपलब्धता रही ।