उज्जैन : शिप्रा के किनारे 5 लाख दीपों से हुआ भव्य दीपोत्सव, जुबिन नौटियाल ने बांधा समां

Share on:

उज्जैन: मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे मंगलवार शाम को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब एक साथ प्रज्ज्वलित किए गए 5 लाख दीपों से नदी का किनारा जगमगा उठा। बता दें कि इस दौरान घाट पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला इस दीपोत्सव को देखने के लिए दूर दूर से लोग उज्जैन पधारे हैं।

घाट पर इस दौरान शंख, डमरू, झांझ की ध्वनि, भव्य आतिशबाजी भी जमकर हुई साथ ही प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने कार्यक्रम की रंगत को और बढ़ा दिया। जय महाकाल, हर-हर शिप्रा के उद्घोष से समूचा क्षेत्र देर तक गूंजता रहा।

बता दें, यह भव्य कार्यक्रम ‘शिव ज्योति अर्पण महोत्सव’ के नाम से रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया था और यह एक जीरो वेस्ट इवेंट था।

इस बारे में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि जीरो वेस्ट इवेंट का अर्थ है कि कार्यक्रम में उपयोग की गई हर सामग्री को पुन: उपयोग में लेने के लिए तुरंत एकत्रित किया गया।